कुछ लोगों को नोटों के कलेक्शन का शौक होता है। लोग बहुत पुरानी से पुरानी वीडियो को अपने कलेक्शन में रखते हैं।जिनके पास पुरानी नोट है उनके लिए खुशखबरी है। अगर आपके पास भी पुराने नोट है या कुछ पुराने सिक्के हैं, तो आप रातों-रात लखपति और करोड़पति बन सकते हैं।
आप भी पुराने नोट और सिक्के जमा करने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा कमाई का माध्यम बन सकता है। कुछ लोगों के पास बहुत ही ज्यादा पुराने नोटों और सिक्कों का कलेक्शन होता है। आगर आपके पास भी जितने पुराने सिक्के और करेंसी नोट है तो उनका मूल्य उतना ही अधिक होगा।
करेंसी के दाम छू रहे आसमान
इस समय करेंसी के दाम आसमान छू रहे हैं। आज हम आपको एक एसे ही करेंसी नोट के बारे में बताएंगे। जिसको बेच कर आप रोतों रात मालामाल हो जाएंगे। सिर्फ एक रुपए का नोट या सिक्का ही नहीं बल्कि कई ऐसे पुराने नोट और सिक्के हैं जिसको बेच कर आप रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं।
एक रुपए के नोट की वेल्यू
एक रुपए के पुराने नोट को बेच कर आप करोड़पति भी बन सकते हैं। लोग पुराने नोट को खरीदना पसंद करते हैं। वहीं coinbazzar.com पर एक अनोखा नोट मौजूद है, जिसकी कीमत 42 हजार रुपए बताई जा रही है। बता दें कि यह नोट फिलहाल 13,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसकी रियल रेट 55 हजार रुपए रखी गई थी।
5 रुपये का अनोखा नोट
अगर आपके पास भी 5 रुपए का पुराना नोट है तो वो आपको रातो-रात 5 लाख रुपए का मालिक बना देगा। यह नोट लगभग 30 साल पुराना है। इस पांच रुपये के नोट की संख्या 786786 है और इसका उपसर्ग 56S है।
इस नोट पर तत्कालीन वित्त सचिव एस वेंकटरमन के सिग्नेचर भी हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस तरह के नोटों को खरीदना चाहते हैं।
अगर आपके पास भी ऐसी नोट है तो ऑनलाइन साइट पर जा के अपना एकाउंट बनाइए फिर उसके बाद वहां उस नोट की तस्वीर अपलोड करिए। फिर खरीददार खुद आपसे संपर्क करेगा।
ये भी पढ़ें-अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे की शादी में जमकर थिरके Shahrukh Khan, दुल्हन की विदाई पर रोने लगा डॉन