आईपीएल के इतिहास में सीएसके और मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम मानी जाती है. जब भी ये टीमें मैदान पर होती हैं तब हमें एक पाॅवरपैक्ड रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन चेन्नई देर बाद मुंबई इंडियंस पर भारी रही. मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 139 रन बना सकी, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस हार के बाद निराश दिखे. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में उन्होंने क्या कहा, आइये पढ़िए.
रोहित शर्मा ने बताया तिलक वर्मा को क्यों नही खिलाया
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,
‘मुझे लगता है हमने पर्याप्त बल्लेबाजी नहीं की, गेंदबाजों को बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए. हमारे पास बल्लेबाजी इकाई के रूप में एक ऑफ-डे था. हमने वही किया जो हमें सहज लगा. (तिलक वर्मा के न खेलने पर), तिलक वर्मा, दुर्भाग्य से स्पिन के खिलाफ बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए एक भारतीय बल्लेबाज की जरूरत थी, लेकिन हमने सिर्फ 16 रन पर तीन विकेट गंवा दिए, इसलिए तिलक को मौका न मिल सका.’
पीयूष चावला की तारीफ में क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,
‘वह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है (पीयूष चावला पर), अन्य गेंदबाजों को उसके चारों ओर रैली करने की जरूरत है, यही टीम की जरूरत है, सभी को आगे आना होगा और योगदान देना होगा. इस सीजन में ऐसा कोई घरेलू फायदा नहीं है, हर कोई घर में जीत और हार गया है, हमें खेल के तीनों विभागों को करने की जरूरत है, हम अगले दो मैचों में घर पर खेलेंगे, हम देखेंगे कि यह कैसे होता है.’
कैसा है प्वाइंट टेबल का हाल
प्वाइंट टेबल पर इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पहले नम्बर पर गुजरात टाइटंस 14 अंको के साथ मौजूद है.
तीसरे नम्बर पर 11 अंकों के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स और चौथे नम्बर पर राजस्थान रॉयल्स 10 अंको के साथ बनी हुई है. मुंबई इंडियंस भी 10 अंकों से छठवें नम्बर है.
ALSO READ: “रोहित शर्मा में अब क्रिकेट नहीं बचा” मुंबई इंडियंस की हार के बाद भड़के फैंस ने उठाई संन्यास लेने की मांग