अचानक WTC Final के लिए Team India में हुआ बड़ा बदलाव, इन 3 युवा खिलाड़ियों की खुली किस्मत, भेजा जाएगा इंग्लैंड

samachar

आईपीएल के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेलना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने एक बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है. कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 3 खिलाड़ियों की एंट्री तय मानी जा रही है.

इस टेस्ट मैच के लिए कुछ खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर इंग्लैंड भेजा जा सकता है, जिसमें आईपीएल में धमाल मचाने वाले एक युवा खिलाड़ी का नाम भी शामिल है.

इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने किया शामिल

बीसीसीआई ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार कमाल दिखाने वाले ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड भेजने का सोचा है.

राजस्थान की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने अभी तक 9 मैचों में 428 रन बना दिए हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड के 10 मुकाबले में 354 रन है, जो टीम इंडिया के लिए बहुत बड़े हथियार साबित हो सकते हैं.

दूसरी बार फाइनल में पहुंचा भारत

यह लगातार दूसरी बार है जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में टीम इंडिया (Team India) ने जगह बनाई है. पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था.

जहां इस बार रोहित शर्मा के ऊपर इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला होगा.

Read More : MS Dhoni की ईगो के साथ खेले थे गौतम गंभीर, Irfan Pathan ने किया 2016 की उस घटना का खुलासा, जब परेशान हो गये थे माही

Share This Article
Leave a comment