अजिंक्य रहाणे और मोईन अली ने खोला राज बताया क्यों आईपीएल की सबसे सफल टीम है चेन्नई सुपर किंग्स

samachar

महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ खेल नही बल्कि खिलाड़ी भी बनाते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों को धोनी ने ही बनाया है. इस सूची में अब अजिंक्य रहाणे का नाम जोड़ लीजिए. धोनी ने अजिंक्य रहाणे को बनाया तो नही बल्कि पुनर्जन्म जरूर करवाया है.

इस आईपीएल से पहले ऐसा लगा रहा था कि अजिंक्य रहाणे का करियर खत्म हो चुका है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने मौका दिया, जिससे वह आईपीएल में खेले ही साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर भी उन्हें मौका मिल गया. आइए पढ़ते हैं उन्होंने मैच के बाद क्या कहा.

अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद इरफान पठान और जनित सप्रू से बात करते हुए कहा कि,

‘बहुत मजा आया. श्रेय सीएसके प्रबंधन और माही भाई को जाता है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो वे मुझे पूरी तरह से बैक करेंगे और मुझे बताया कि सीजन से पहले मेरी भूमिका क्या थी. उन्होंने बिल्कुल भी दखल नहीं दिया और सीएसके जो आजादी देता है वह बहुत बड़ी है. मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे वास्तव में खुश हूं. यह वाकई खास है. महान चरित्र, बहुत तीव्र, बहुत मेहनती, महान टीम मैन मैं कहूंगा. आज उन्होंने जो पारी खेली वह वास्तव में बहुत खास थी. उसके लिए बहुत खुश हूं.’

जीत के जश्न में आवाज जा चुकी है~ मोईन अली

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए मोईन अली ने कहा कि,

‘आवाज पहले ही जा चुकी है. अद्भुत लग रहा है. इतनी अच्छी टीम को इस तरह के विकेट पर हराना अद्भुत था. आप हमेशा एमएस से सीखते हैं कि आप खिलाड़ियों और अलग-अलग स्थितियों से कैसे निपटते हैं.’

आप से बता दें कि मोईन अली ने इस सीजन कुछ खास बेहतर प्रदर्शन नही किया, लेकिन धोनी को उनके काबिलियत पर विश्वास था, इसलिए वह लगातार टीम में बने रहे.

ALSO READ: रविंद्र जडेजा ने किया खुलासा अंतिम 2 गेंदों पर जब 10 रनों की जरूरत थी तो दिमाग में क्या चल रहा था और क्या थी रणनीति

Share This Article
Leave a comment