Adah Sharma Reacts To Contact Details Leaked : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) लगातार सुर्खियां बटोर रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। अदा शर्मा की इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुए हैं। हालांकि, इन विवादों का फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इसी बीच खबर आई थी कि अदा शर्मा की कॉन्टैक्ट डिटेल को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके नए कॉन्टैक्ट नंबर को लीक करने की धमकी दी गई थी। अब अदा शर्मा ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते है कि अदा शर्मा ने क्या कहा है।
कॉन्टैक्ट डिटेल लीक होने पर अदा शर्मा ने कही ये बात
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल ऑनलाइन लीक होने पर रिएक्शन दिया है। हिदुंस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अदा शर्मा ने कहा है, ‘मुझे भी उन दूसरी लड़कियों की तरह फील हो रहा है जिनका नंबर लीक हो जाता है। ये उस शख्स की गंदी मानसिकता को दर्शाता है जो इतना नीचे गिर जाएगा और उसे ऐसा करने में मजा आएगा। ये मुझे फिल्म द केरल स्टोरी की एक सीन की याद दिलाता है जहां एक लड़की को उसका नंबर पब्लिक करने को लेकर धमकाया जाता है।’ अदा शर्मा ने ये भी बताया है कि जिस शख्स ने उनका नंबर लीक किया है वह अन्य गतिविधियों में भी शामिल रहा है जो पुलिस को पता चला है। अदा शर्मा ने कहा कि वह अपना नंबर बदल लेगी और ये इस व्यक्ति को जेल भेजने के लिए बहुत छोटी कीमत है।
अदा शर्मा की जानकारी इस यूजर ने की थी लीक
बताते चलें कि अदा शर्मा की ऑनलाइन डिटेल को इंस्टाग्राम पर ‘jhamunda_bolte’ नाम के यूजर ने लीक किया था उनका नया कॉन्टैक्ट नंबर लीक करने की धमकी दी थी। हालांकि, ये इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया था लेकिन तब तक ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अदा शर्मा के फैंस ने मुंबई साइबर सेल से इस यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });