Satish Kaushik Birthday Video : बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने बीते महीने मार्च में दुनिया को अलविदा कह दिया। सतीश कौशिक के निधन के बाद उनके तमाम चाहने वालों को गहरा सदमा लगा था। होली के अगले दिन सतीश कौशिक के निधन की खबर ने लोगों को रुला दिया था। वहीं, बीती 13 अप्रैल को सतीश कौशिक का 67वां जन्मदिन था और इस मौके पर उनके खास दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के साथ उन्हें याद किया। सिनेमा की दुनिया से जुड़े लोगों ने सतीश कौशिक के साथ अपने किस्सों को शेयर किया और इस दौरान सभी भावुक हुए। अनुपम खेर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के 67वें जन्मदिन के दौरान का है। इस मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज मौजूद रहे और सतीश कौशिक से जुड़ी यादों को शेयर किया है। सतीश कौशिक की पत्नी और उनकी बेटी भी मौजूद रहीं और सभी ने मिलकर केक काटकर जन्मदिन मनाया। सतीश कौशिक ने अपने वीडियो के साथ लिखा है, ‘ये तय है कि जिन्हें हम प्यार करते है, उन सबको हमारी जिंदगी से एक ना एक दिन जाना है। और उनका स्थान कभी कोई ले ही नहीं सकता! पर हम उनकी यादें ताउम्र जिंदा रख सकते है! उनके जीये हुए जीवन की अच्छाई को याद करके! ये करना आसान नहीं होगा! हम हंसेंगे, छटपटायेगें, रोयेंगे, उदास होंगे पर शायद दिल के किसी कोने में कही एक सुकून भी महसूस हो सकता है! मेरे दोस्त सतीश कौशिक के 67वें जन्मदिन को उनके दोस्तों, चाहनों वालों और करीबियों के साथ जिसकी यहां पर झलकियां हैं।’
ये तय है कि जिन्हें हम प्यार करते है, उन सबको हमारी ज़िंदगी से एक ना एक दिन जाना है।और उनका स्थान कभी कोई ले ही नहीं सकता! पर हम उनकी यादें ताउम्र ज़िंदा रख सकते है! उनके जीये हुए जीवन की अच्छाई को याद करके! ये करना आसान नहीं होगा! हम हँसेंगे, छटपटायेगें, रोयेंगे. उदास होंगे।पर… pic.twitter.com/2pTtmWM3nj
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 16, 2023
सतीश कौशिक की इंडस्ट्री के लोगों से थी अच्छी बॉन्डिंग
सतीश कौशिक के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1983 में फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में किया है। सतीश कौशिक ने एक्टिंग के साथ ही फिल्म डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया था। सतीश कौशिक के परिवार की बात करें तो उनकी फैमिली में अब पत्नी और एक बेटी है। सतीश कौशिक के अच्छे स्वभाव के चलते उनकी इंडस्ट्री में लोगों से अच्छी बॉन्डिंग थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।