आईपीएल की शुरुआत होने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चर्चा जोरों- शोरों से होने लगती है. हर साल आईपीएल में यह कयास लगाए जाते हैं कि यकीनन यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, जहां अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बहुत बड़ा दावा किया है और उन्होंने जो बात कही है उसे सुनकर चेन्नई के फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
इस खिलाड़ी ने दिया ये बयान
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि
“चेन्नई की टीम धोनी के बिना कुछ भी नहीं है. मुझे लगता है कि धोनी किसी न किसी रूप में चेन्नई का हिस्सा जरूर रहेंगे. इंपैक्ट प्लेयर वाले नियम ने इस गेम को थोड़ा बदल दिया है, लेकिन खेल के प्रति उनका प्यार कम नहीं हुआ है.”
जब रोबिन उथप्पा से पूछा गया तो क्या उनका आखिरी सीजन होगा? तो उन्होंने कहा कि
“मुझे लगता है कि वह एक या उससे ज्यादा सीजन और खेल सकते हैं.”
आज भी पहले की तरह है फिट
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से या धोनी (MS Dhoni) ने अभी आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं कही है.
आज भी मैदान पर वो उसी तरह उतरते हैं, जैसे पहले हुआ करते थे. इस सीजन अगर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो आईपीएल के 9 मैचों में वह 98 रन बना चुके हैं.
Read More :कप्तान बनते ही Krunal Pandya के सिर चढ़ा घमंड, प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही बोल दी ये बड़ी बात