अभी तक खेलने नहीं मिला एक भी मैच, फिर भी इस खिलाड़ी ने पकड़ा अद्भुत कैच, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

samachar

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 54वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एक ऐसे खिलाड़ी की वानखेडे स्टेडियम में शानदार फील्डिंग नजर आई जिसे अभी तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. दरअसल आरसीबी के कप्तान जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त एक बेहतरीन नजारा मैदान पर देखने को मिला.

इस खिलाड़ी ने IPL 2023 में किया शानदार कारनामा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस मुकाबले में जब आरसीबी की बल्लेबाजी का 15वां ओवर चल रहा था, उस वक्त कप्तान फाफ डू प्लेसिस बल्लेबाजी कर रहे थे, जिन्हें विष्णु विनोद ने बेहतरीन कैच लेकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उस वक्त कैमरून ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे और इस ओवर की पहली ही गेंद पर डू प्लेसिस ने रिवर्स स्वीप में फाइन लेग की ओर खेलना चाहा लेकिन वह चूक गए और बॉल उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए हवा में उड़ गई जहां सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर आए विष्णु विनोद ने इस कैच को पकड़ लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस मुकाबले का सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां डु प्लेसिस द्वारा लगाए गए शॉट पर विष्णु विनोद तुरंत हरकत में नजर आते हैं और कैच को पकड़ने के लिए मेहनत करते दिखे है.

हालांकि बॉल उनके हाथ से एक दो बार जरूर फिसली है लेकिन वह नजरें जमाए रखते हैं और फिर गेंद को पकड़ लेते हैं, जिसके बाद 41 गेंदों में 65 रन बनाकर फाफ डू प्लेसिस आउट हो जाते हैं. अभी तक देखा जाए तो 29 वर्षीय खिलाड़ी को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. इस मैच में उन्हें सब्सीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था.

Read More : WTC Final: 8 पारी में बना दिए 556 रन फिर भी नहीं पड़ी चयनकर्ताओं की नजर, BCCI ने स्टैंडबाई खिलाड़ी के लायक भी नहीं समझा

Share This Article
Leave a comment