Amitabh Bachchan Social Media Post : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं और इसके साथ ही वह कई बार काफी फनी पोस्ट भी शेयर करते हैं। अमिताभ बच्चन का एक लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है। अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने फैंस के साथ मजे लिए है। वहीं, फैंस ने अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर जमकर फनी कमेंट किए हैं। आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की पोस्ट में क्या है।
अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर
अमिताभ बच्चन शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन एक पुलिस की गाड़ी के साथ उदास खड़े नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘अरेस्टेड।’ अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों के कमेंट की बाढ़ आ गई। बताते चलें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करने निकले थे। इस पर मुंबई पुलिस ने उनका चालान काट दिया था। हालांकि, अमिताभ बच्चन बाइक नहीं चला रहे थे, वह पीछे बैठे थे।
अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर कमेंट
अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुकिन है सर।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘भूतनाथ को कोई अरेस्ट नहीं कर सकता।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आखिरकार डॉन को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘देखा आपने लापरवाही का नतीजा।’ इस तरह से तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर कमेंट किए हैं।
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें वह पिछली बार साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। अब अमिताभ बच्चन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में काम करते दिखाई देंगे। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।