Salman Khan Reaction On His Brothers Divorce : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। सलमान खान के फैंस के मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि भाईजान कभी शादी करेंगे या नहीं करेंगे। वहीं, सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) की शादी हुई लेकिन दोनों का तलाक हो चुका है। सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में शामिल हुए। शो के दौरान सलमान खान ने अरबाज खान और सोहेल खान के तलाक को लेकर मजाक किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
सलमान खान ने कही ये बात
सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्टारकास्ट के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने सलमान खान से पूछा, ‘सलमान भाई हमने आपकी फिल्म ट्रेलर में देखा आपके तीनों भाई मिलकर आपको शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अरबाज भाई और सोहेल भाई ने आपसे बोला नहीं कि हमारी तो कभी सुनी नहीं उनकी बहुत सुन रहे।’ इस पर सलमान खान कहते हैं, ‘उन्होंने कभी मेरी नहीं सुनी। अब सुन रहे हैं।’ इसके बाद पूरा माहौल हंसी से गूंज उठता है।
अरबाज और सोहेल का हो चुका है तलाक
बताते चलें कि अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा के साथ साल 1998 में शादी की थी और दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के एक बेटा अरहान खान है। वहीं, सोहेल खान ने सीमा सजदेह के साथ साल 1998 में शादी की थी और दोनों का साल 2022 में तलाक हो गया। सोहेल खान और सीमा सजदेह के दो बेटे निर्वान खान और योहान खान हैं।
सलमान खान की अपकमिंग मूवी
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’के अलावा सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म 2023 की दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।