दिल्ली कैपिटल्स ने अपना अंतिम लीग मैच खेल लिया है. जहां इस सीजन में दिल्ली की शुरुआत हार के साथ हुई थी वहीं इस सीजन का अंत भी हार के साथ ही हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम लीग मैच में 77 रन से हरा दिया है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली है. वाॅर्नर ने इस पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन उनको टीम का साथ नही मिला है.
अगले सीजन में करेंगे मजबूत वापसी~ डेविड वाॅर्नर
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा कि,
‘सीएसके को श्रेय, उन्होंने आज हमें पछाड़ दिया. हमने देखा कि यह एक अच्छी पिच थी, शुरुआती ओवर में बाउंड्री थी और हम उनके गेंदबाजों पर अधिक दबाव बना सकते थे. कुछ सकारात्मक चीजें थीं, हम गेंद के साथ बहुत खराब नहीं हुए, बल्ले से हमने साझेदारी नहीं की, गुच्छों में विकेट गंवाए, हमने कुछ गेम बुरी तरह गंवाए और इससे चोट लगी, हमें इन चीजों पर ध्यान देना होगा और अगले सीजन में मजबूती से वापसी करें.’
विकेटों को नही दे सकते दोष~ डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि,
‘हम विकेटों को दोष देते नहीं रह सकते, हमें इस सीजन में इनमें से कुछ मिलते रहे हैं. हमें परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा चाहे वह कितनी भी कठिन क्यों न हो. आपको अपने गेम प्लान का समर्थन करना होगा, बाउंड्री मारनी होगी और स्पिन के खिलाफ अपने पैरों का इस्तेमाल करना होगा. आप किसी भी गेंदबाज के खिलाफ नहीं फंस सकते हैं, साझेदारी आसान होती. मैं शीर्ष क्रम में लगातार बने रहना चाहता हूं, आपको खुद को मौका देने के लिए एक अच्छे एसआर की जरूरत है.’
ALSO READ:IPL 2023: प्लेऑफ में पहुंचने के बाद भावुक हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर को नजरअंदाज कर इन्हें दिया दिल्ली पर मिली जीत का श्रेय