Salman Khan New Photo : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। सलमान खान 26 और 27 मई को अबू धाबी में हुए आईफा 2023 में शामिल हुए और उससे जुड़े फोटोज और वीडियोज भी फैंस के शेयर किए हैं। सलमान खान के फैंस अपने पसंदीदा एक्टर से जुड़ा हर अपडेट लेने के लिए बेताब रहते हैं। इसी बीच सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर फिर शेयर की है। सलमान खान की ये तस्वीर काफी यूनिक है और इसके साथ लिखा कैप्शन भी दिलचस्प है। आइए जानते हैं कि सलमान खान का नया सोशल मीडिया पोस्ट क्या है।
सलमान खान ने शेयर की तस्वीर
सलमान खान ने शनिवार की रात में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं और अपनी एक तस्वीर को निहार रहे हैं। सलमान खान ने जींस और और टी-शर्ट के साथ कैप पहनी हुई है। सलमान खान ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘रील और रियल।’ सलमान खान की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘लव यू भाईजान।’ एक फैन ने लिखा है, ‘रियल हो या रील हमारी जान हो आप।’ एक फैन ने लिखा है, ‘सलमान खान के लिए उम्र एक नंबर है।’ एक फैन ने लिखा है, ‘द रियल बॉस।’
सलमान खान का अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे। ये फिल्म दीवाली, 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। बताते चलें कि सलमान खान ने हाल ही में कहा था, ‘पिछली रात, मैं टाइगर 3 की शूटिंग कर रहा था और अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब आपको टाइगर दीवाली पर देखने को मिलेगा, इंशाअल्लाह।’ ये बहुत व्यस्त शूट था, हालांकि ये अच्छा था।’ सलमान खान पिछली बार फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।