News

आयुष्मान खुराना पिता की प्रेयर मीट पर हुए इमोशनल

Ayushmann Khurrana Emotional Post : बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के पिता और मशहूर ज्योतिषाचार्य पी. खुराना (P. Khurana) का बीती 19 मई यानी शुक्रवार को निधन हो गया था। आयुष्मान खुराना पर अचानक से दुखों को पहाड़ टूट पड़ा। इस कठिन समय में उनके तमाम चाहने वालों ने उन्हें साहस दिया। आयुष्मान खुराना ने अपने पिता पी. खुराना के लिए प्रेयर मीट रखी थी और उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ भाई और मां नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आयुष्मान खुराना ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। Also Read – Ayushmann Khurrana के सिर से उठा पिता का साया, मशहूर ज्योतिषी पी खुराना का निधन

आयुष्मान खुराना का इमोशनल पोस्ट

आयुष्मान खुराना के पिता पी. खुराना की गुरुवार को प्रेयर मीट थी। आयुष्मान खुराना ने प्रेयर मीट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी मां और भाई अपारशक्ति खुराना के साथ नजर आ रहे हैं। ये तीन काफी इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है, ‘मां का खयाल रखना और हमेशा साथ रहना। पिता जैसा बनने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है अपने पिता से। पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि पापा बहुत दूर और बहुत करीब हैं हमारे। आपने जो खूबसूरत यादें और प्यार दिया और जिस तरह से हमारी परवरिश की, उसके लिए शुक्रिया पापा।’ आयुष्मान खुराना की इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर, कृति सेनॉन, ईशा गुप्ता, मौनी रॉय, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, निमरत कौर सहित तमाम स्टार्स ने रिएक्शन दिया है। Also Read – Urfi Javed को बेहोशी की हद तक मारते थे पापा !! इन सितारों ने भी लगाए थे मां-बाप पर संगीन आरोप

आयुष्मान खुराना थे पिता के काफी करीब

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना के पिता पी. खुराना को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली। बता दें कि आयुष्मान खुराना हमेशा से ही अपने पिता पी. खुराना के काफी करीब रहे हैं। आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना एक जाने-माने ज्योतिषी थे और उन्होंने ही अपने बेटे आयुष्मान खुराना के एक्टर बनने की भविष्यवाणी की थी। आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना दो भाई हैं। अपारशक्ति खुराना भी अपने भाई आयुष्मान खुराना की तरह एक्टिंग फील्ड से जुड़ गए। Also Read – Dream Girl 2 Teaser: आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर रिलीज, ‘पूजा’ ने ‘मक्कार’ रणबीर कपूर से किया फ्लर्ट

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *