लखनऊ सुपरजायंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. आज के मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर पर रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया. मैच के हीरो रहे निकोलस पूरन, जिन्होंने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ लखनऊ को बेहतर स्थिति में पहुंचाया. मैच के बाद निकोलस पूरन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. आइए पढ़ते हैं उन्होने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में क्या कहा है.
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए निकोलस पूरन ने कहा कि,
‘मुझे पता था कि मुझे पारी को जितना संभव हो उतना गहरा ले जाना होगा. स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, तो मुझे पता था कि वे मुझे खराब गेंद देंगे और यह छोटी बांउड्री थी. मैं पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और मुझे ऐसी परिस्थितियों में खेलने पर गर्व है. समय ने मुझमें भारी निवेश किया है और ये तरीके हैं जिनसे मैं उन्हें चुका सकता हूं.’
आयुष बडोनी के बारें क्या बोले पूरन
भारतीय युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी के साथ बल्लेबाज करने पर निकोलस पूरन ने शानदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि,
‘आयुष बडोनी और मैंने चेन्नई के खिलाफ भी साझेदारी की थी. मैं क्रीज पर उनके साथ बल्लेबाजी करने को लेकर आश्वस्त था. मुझे लगता है कि यह प्रभावशाली है कि हमारे गेंदबाज चुनौती का सामना कर रहे हैं, उन्होंने पिछले दो मैचों में ऐसा किया है. हमारे पास एक युवा गेंदबाजी आक्रमण है और ईडन गार्डन्स पर आना और उस तरह के टोटल का बचाव करना अद्भुत था.’
निकोलस पूरन ने लखनऊ को पहुंचाया प्लेऑफ में
निकोलस पूरन इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हो रहे हैं. कई मैच तो पूरन ने अकेले दम पर लखनऊ को जीताया है.
आज के मैच में 176 रन का लक्ष्य लखनऊ सुपरजायंट्स सिर्फ इसी वजह से दे पाया, क्योंकि निकोलस पूरन ने शानदार अर्धशतक जमाया था. पूरन ने 30 गेंदो में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली.
ALSO READ: मोहसिन खान को नजरअंदाज कर यश ठाकुर से क्यों फेंकवाया 20वां ओवर, जीत के बाद अपने फैसले से गदगद क्रुणाल पांड्या ने खोला राज