Aryan Khan New Brand: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में आर्यन खान ने अपने लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रैंड को लॉन्च किया। बता दें कि आर्यन खान ने अपने इस ब्रैंड का ऑनलाइन शॉप ओपन किया है। आर्यन का ये ब्रैंड अब इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। आर्यन के इस वेब साइट पर जो कपड़े हैं उसकी कीमत देखकर लोगों का सिर चकरा रहा है। आइए जानते हैं आर्यन खान के इस ब्रैंड के बारे में…
आर्यन खान ने लॉन्च किया लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रैंड
कुछ दिनों पहले ही ये खबर सामने आई थी कि आर्यन खान डायरेक्शन की दुनिया में एंट्री करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही आर्यन ने अपना खुद का ब्रांड लॉन्च कर दिया है। आर्यन ने अपने बिजनेस को कई लोगों के साथ मिलकर शुरू किया है। बीते साल आर्यन खान ने D’Yavol वोदका ब्रांड लॉन्च किया था। वहीं अब आर्यन ने इस नए कपड़े के ब्रैंड को शुरू किया है। खास बात तो यह है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है। 30 अप्रैल से आर्यन के ब्रैंड डियावोल एक्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री शुरू की गई। बता दें कि जब लोगों ने आर्यन खान के ब्रैंड के कपड़े को खरीदने के बारे में सोचा तो वो हैरान रह गए। इस ऑनलाइन वेबसाइट पर जब लोगों ने कीमत खंगाले तो ये आम पब्लिक की पहुंच से काफी दूर दिखे। अब ट्विटर पर लोग इसी के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इस वजह से आर्यन को लोग जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
Pachas hazar ka shirt hai pachas hazar ka,ismein mein mera pura ghar jayenga#DyavolX pic.twitter.com/6Y7YVq80v0
— Rishabh Shah (@Pun_Intended___) May 1, 2023
Just ordered 3 Signature X jackets from #DyavolX ,one for myself and other two for my brother’s..these 6 lakhs nothing in front of #SRK? .can’t wait to wear those SRK signed jackets. Love you @iamsrk #AryanKhan for this #DyavolX #ShahRuhKhan pic.twitter.com/z2neofFj0G
— Himanshu Raj (@Raj88Himanshu) April 30, 2023
विवादों में फंस गए थे आर्यन खान
बताते चलें कि आर्यन खान का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। आर्यन को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज के ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद काफी बवाल हुआ था। हालांकि काफी मुश्किलों के बाद आर्यन खान को बेल मिल गई थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।