66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुके मशहूर अभिनेता आर. माधवन को भला कौन नहीं जानता। बता दें, आर. माधवन ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। वही अब उनका बेटा वेदांत भी अपनी मेहनत के बलबूते पर एक अलग ही दुनिया में नाम कमा रहा है। दरअसल, एक बार फिर आर माधवन के बेटे वेदांत ने उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है और उन्होंने देश के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। एक्टर ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की है।
वायरल हुई वेदांत की तस्वीरें
दरअसल, आर. माधवन के बेटे वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में भाग लिया था जहां पर उन्होंने अपने देश के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। ऐसे में एक बार फिर माधवन को अपने बेटे पर गर्व हो रहा है। उन्होंने बेटे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की है और साथ ही उन्होंने एक लेटर भी लिखा है। बता दे वेदांत ने इसी सप्ताह मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था जहां पर वह 5 गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहे। देखा जा सकता है कि वेदांत भारत के राष्ट्रीय ध्वज और 5 गोल्ड मेडल के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ तस्वीरों में वह अपनी मां सरिता के साथ भी दिखाई दिए।
इन तस्वीरों को साझा करते हुए आर माधवन ने कैप्शन में लिखा कि, “ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए पांच स्वर्ण (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) के साथ दो पीबी मिले। यह इवेंट मलयेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस हफ्ते कुआला लुंपुर में आयोजित किया गया था। हम उत्साहित हैं और प्रदीप सर के बहुत आभारी हैं।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b