Aaliyah Kashyap Gets engaged To Shane Gregoire : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर्स में से एक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली आलिया कश्यप फिल्मी दुनिया से दूर लेकिन चर्चाओं में अक्सर आ जाती हैं। आलिया कश्यप अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब आलिया कश्यप ने अपने फैंस को खुशखबरी सुनाई है। दरअसल, आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ सगाई कर ली है। बताते चलें कि आलिया कश्यप अक्सर शेन ग्रेगोइरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं।
आलिया कश्यप ने शेयर किया प्यारा पोस्ट
आलिया कश्यप ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आलिया कश्यप अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं। दूसरी तस्वीर में आलिया कश्यप अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे को लिप लॉक करते नजर आ रही हैं। आलिया कश्यप ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘तो ये ही हो गया। मेरे बेस्टफ्रेंड, मेरे पार्टनर, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर। तुम मेरी जिंदगी की चाहतो हो। असली और बिना शर्त का प्यार कैसा होता है वो दिखाने के लिए तुम्हें शुक्रिया। तुम्हें इस इंगेजमेंट के लिए हां करना मेरे लिए अब तक की गई सबसे आसान चीज थी। मेरे प्यार में, मैं तुम्हारे साथ अपना बाकी की लाइफ जीने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती हूं। मेरे मंगेतर मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।’
आलिया कश्यप को मिल रही सगाई की बधाई
आलिया कश्यप की सगाई करने वाली पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, आलिया कश्यप के पापा अनुराग कश्यप के अलावा सैयामी खेर, सनी लियोनी, जाह्नवी कपूर, कुब्रा सैत, शोभिता धूलिपाला, अलाया एफ, शनाया कपूर सहित तमाम स्टार्स ने सगाई की बधाई दी है। बताते चलें कि आलिया कश्यप का अपने पापा की तरह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने का कोई इरादा नहीं लग रहा है। आलिया कश्यप अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं और अक्सर वह फैशन और ब्यूटी टिप्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।