Alia Bhatt New House : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने एक्टिंग करियर के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। आलिया भट्ट को लेकर अक्सर कोई ना कोई खबर आती रहती हैं। आलिया भट्ट अपनी लाइफ के साथ ही अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर को लेकर भी चर्चा में आ जाती हैं। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने एक नया घर खरीदा है जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। वहीं, आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) को भी दो फ्लैट गिफ्ट किए हैं। आइए जानते हैं कि आलिया भट्ट के नए घर को लेकर क्या खबर है।
आलिया भट्ट ने 37.80 करोड़ रुपये में खरीदा अपार्टमेंट
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में 2497 स्क्वायर फीट में फैले एक अपार्टमेंट को 37.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस अपार्टमेंट को आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ने खरीदा है। आलिया भट्ट के नए घर का पता पाली हिल में एरियल व्यू को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड में है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आलिया भट्ट ने इस प्रॉपर्टी के लिए 2.26 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी दी और सेल एग्रीमेंट 10 अप्रैल, 2023 को रजिस्टर्ड किया गया है।
आलिया भट्ट ने शाहीन भट्ट को गिफ्ट किए दो फ्लैट
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आलिया भट्ट ने 10 अप्रैल को अपने घर के अलावा अपनी बहन शाहीन भट्ट को मुंबई 7.68 करोड़ रुपये के दो फ्लैट भी गिफ्ट किए हैं। आलिया भट्ट ने शाहीन भट्ट को जो फ्लैट दिए हैं वह मुंबई में जुहू इलाके के गीगी अपार्टमेंट में 2086 स्क्वायर फीट में फैले हैं। आलिया भट्ट ने इन फ्लैट के लिए 30.75 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। बताते चलें कि आलिया भट्ट इस समय अपने पति रणबीर कपूर के साथ बांद्रा के पाली हिल इलाके में वास्तु बिल्डिंग में रहती हैं।
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया भट्ट फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। ये फिल्म भी इसी साल रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।