विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर तीखी बहस पर क्रिकेट की दुनिया के पूर्व क्रिकेटर खूब आगबबूला हो रहे हैं एक ओर जहां सुनील गावस्कर ने दोनों को लताड़ लगाई है और कहा है इनको ने कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इन दोनों खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा निकाला है।
क्रिकब्ज साथ बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है। क्या कहा है आइए आपको बताते हैं।
विराट और गंभीर की लड़ाई पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बयान
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई तनातनी पर अपनी राय रखी है और कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है। वीरेंद्र सहवाग ने साफ तौर पर कहा है कि,
” मैच खत्म होने के बाद मैंने टीवी बंद कर दिया। मैच के बाद क्या हुआ मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अगले दिन जब मैं उठा तो मैंने सोशल मीडिया पर बहुत अराजकता देखी। जो हुआ वह सही नहीं था। हारने वाला चुपचाप हार स्वीकार कर चले जाना चाहिए और जीतने वाली टीम को जश्न मनाना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे से कुछ कहने की क्या जरूरत है?”
आप देश के आइकॉन हैं: वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,
“मैं हमेशा एक बात कहता हूं कि ये लोग देश के आइकॉन हैं। ये लोग कुछ भी करें या कहें इससे युवा खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि करोड़ों युवा इनको फॉलो करते हैं। इनको ऐसा करते देख वो भी सोचेंगे अगर मेरे आइकॉन ने ऐसा किया है, तो मैं भी करूंगा। इसलिए अगर वे इन बातों को ध्यान में रखेंगे, तो वे ऐसी घटनाओं को सीमित करेंगे।”
मैदान पर भिड़े थे विराट कोहली और गौतम गंभीर
बता दें कि 1 मई यानी कि सोमवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में दिल्ली के दो धुरंधर खिलाड़ी गौतम गंभीर और विराट के बीच में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली और कैमरे पर दोनों एक दूसरे को जमकर गालियां देते हुए भी नजर आए। जहां कुछ दिग्गजों ने दोनों खिलाड़ियों की इस हरकत को बचकाना बताया। वहीं कुछ लोगों ने खेल भावना को आहत करने का इल्जाम लगाया
Read More : “ये मैच फीस का जुर्माना कौन सी सजा है, उसे तुरंत आईपीएल से बैन कर देना चाहिए” विराट-गंभीर की लड़ाई देख भड़के सुनील गावस्कर