Salman Khan Family Photo : बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है जिसमें वह काफी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं, आयुष शर्मा ने शनिवार को ईद के मौके पर अपने चाहने वालों को मुबारकबाद दी है। उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो लोगों का ध्यान खींच रही है। दरअसल, इसमें सलमान खान (Salman Khan) सहित पूरा परिवार नजर आ रहा है। आइए ईद के मौके पर सलमान खान की फैमिली की खास तस्वीर देखते हैं।
आयुष शर्मा ने शेयर की तस्वीर
आयुष शर्मा ने 22 अप्रैल यानी शनिवार को ईद के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सलमान खान की फैमिली नजर आ रही है। आयुष शर्मा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘ईद मुबारक।’ आयुष शर्मा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें आप देख सकते है सलमान खान के साथ उनके पिता सलीम खान, मां सलमा, सौतेल मां हेलन, दोनों बहन अलवीरा और अर्पिता, दोनों जीजा अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा, दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान के अलावा बच्चे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को फैंस पसंद कर रहे है और कमेंट कर रहे हैं।
आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ को नोटिस
वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष शर्मा फिल्म ‘रुसलान’ नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ ही सुश्री मिश्रा और जगपति बाबू भी नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर कात्यान शिवपुरी और प्रोड्यूसर केके राधामोहन हैं। फिलहाल, ये फिल्म मुसीबत में आ गई है। दरअसल, इस फिल्म को लीगल नोटिस मिला है। एक्टर राजवीर शर्मा ने अपने वकील के जरिए ‘रुसलान’ फिल्म का नाम हटाने की चेतावनी दी है। अगर ऐसा हुआ तो कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बीते शुक्रवार यानी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। सलमान खान की इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।