The Kerala Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज होते ही हर जगह छा गई है। जहां एक तरफ इस मूवी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। पश्चिम बंगाल में इस मूवी को बैन कर दिया गया है जिसके बाद से ही काफी बवाल हो रहा है। हालांकि कई राज्य ऐसे भी है जहां मूवी को टैक्स फ्री कर दिया है। बीते दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बताया था कि फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके बाद हरियाणा से द केरल स्टोरी के मेकर्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।
इस राज्य में टैक्स फ्री हुई द केरल स्टोरी
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि हरियाणा में मूवी को टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया गया है। ऐसे में कई और राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है। बता दें कि सबसे पहले मध्यप्रदेश में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किया था। साथ ही यहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी। वहीं यूपी में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर छाई अदा शर्मा की द केरल स्टोरी
बताते चलें कि अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अदा शर्मा की मूवी जल्द ही 100 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली है। बीते दिन मूवी की कुल कमाई 56 करोड़ रुपये थी। आज बताया जा रहा है कि फिल्म की कुल कमाई 65 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। मालूम हो कि अदा शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर फैंस समेत बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें विश कर रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।