ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर रोज नए-नए कंटेंट की रिलीज होते रहते हैं। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म के ज्यादातर कंटेंट काफी ज्यादा बोल्ड होते है। इसी लिस्ट में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू एप है। उल्लू एप की ज्यादातर वेब सीरीज (Web Series) और कंटेंट काफी ज्यादा बोल्ड होते हैं। जिसे आप परिवार के साथ तो बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं। अब एक बार फिर से उल्लू एप की एक नई वेब सीरीज (Web Series) जल्द ही रिलीज होने वाली है।
जिसका प्रोमो सामने आया है। इस वेब सीरीज (Web Series) का टाइटल दामाद जी सीजन 2 है। दामाद जी सीजन 2 उल्लू एप की वेब सीरीज (Web Series) है, जो जल्द ही रिलीज होने जा रही है।
इस बोल्ड Web Series का ट्रेलर आउट
मेकर के अनुसार यह हॉट वेब सीरीज आगामी 7 जून को रिलीज होगी। जिसका ट्रेलर और प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस प्रोमो में आपको ढेर सारे बोल्ड सींस भी देखने को मिलेंगे। इसमे कई ऐसे सींस से हैं जिसे आप परिवार के साथ ना ही देखे तो बेहतर होगा। इसमें भरपूर बोल्ड सींस और इंटिमेट सीन है।
Web Series में इंटीमेट सीन्स की भरमार
इस वेब सीरीज को देख कर किसी के भी पसीने छूट जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उल्लू एप एक ऐसा ऐप है, जो भारत का नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका है। इसमे जितने भी कंटेंट मौजूद होते हैं, वह ज्यादातर बोल्ड होते हैं।
यही कारण है कि यह देश का टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका है। इस प्लेटफार्म पर सिर्फ दामाद जी सीजन 2 ही नहीं बल्कि कई ऐसी बोल्ड वेब सीरीज मिल जाएंगी, जिस तरह के कंटेंट आज लोग देखना पसंद करते हैं।
ALSO READ: OTT पर मौजूद इन 6 web series को परिवार के साथ देखने में आएगी शर्म, बोल्डनेस और कॉमेडी का लगाती हैं तड़का