ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ डायरेक्ट कर सकते हैं करण मल्होत्रा

samachar

Krrish 4 New Update : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फ्रेचाइजी फिल्म ‘कृष’ को खूब पसंद किया गया। फिल्म ‘कोई मिल गया’, फिल्म ‘कृष’ और फिल्म ‘कृष 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। उनकी इस सुपरहीरो फिल्म के चौथे पार्ट यानी ‘कृष 4’ (Krrish 4) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म काफी समय से अटकी पड़ी है। अगर फिल्म के तीसरे पार्ट की बात करें तो ‘कृष 3’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिलहाल, अब ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर क्या नई जानकारी सामने आई है। Also Read – Hrithik Roshan की ये 9 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बनाएंगी नए रिकॉर्ड्स, एक्शन के साथ मिलेगा सस्पेंस का डोज

करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे फिल्म ‘कृष 4’

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ जल्द शुरू होने वाली है। पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश रोशन ने फिल्म ‘कृष 4’ की कहानी अपने राइटर्स के साथ मिलकर पूरी कर ली है। हालांकि, वह इस फिल्म को खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि राकेश रोशन ने फिल्म के लिए डायरेक्टर करण मल्होत्रा को साइन किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राकेश रोशन को लगता है कि ‘कृष 4’ के लिए करण मल्होत्रा बिल्कुल सही डायरेक्टर हैं और वह फिल्म में नयापन लेकर आएंगे। वहीं, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म ‘कृष 4’ से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे। Also Read – ‘Aashiqui 3’ और ‘Tiger 3’ समेत इन हिट फ्रेंचाइजी से बचेगी बॉलीवुड की लाज? करोड़ों रुपये फूंकने को तैयार हैं मेकर्स

ऋतिक रोशन और करण मल्होत्रा साथ में कर चुके हैं काम

गौरतलब है कि करण मल्होत्रा ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ को डायरेक्ट किया था। वहीं, सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ को डायरेक्ट किया था। इस समय डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ काम कर रहे हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर पहले खबर आई थी कि वह फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म कब शुरू होती है। Also Read – बॉलीवुड की फिल्मों के फ्लॉप होने पर Rakesh Roshan ने खोली जुबान, कहा ‘अब फिल्में लोगों को कनेक्ट…’

ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवीज

ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म ‘फाइटर’ में पहला मौका होगा जब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण में साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। ऋतिक रोशन की पाइपलाइन में फिल्म ‘वॉर 2’ भी है और इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी के कंधों पर है

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment