एयरपोर्ट पर फैंस के बीच फंस गए शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल

samachar

Shah Rukh Khan Video : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस समय अपनी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर व्यस्त हैं। वह हाल ही में अपनी इस फिल्म की शूटिंग करने के लिए कश्मीर गए और उनके फोटोज और वीडियोज सामने आए थे। शाहरुख खान फिल्म ‘डंकी’ का आखिरी शेड्यूल पूरा करने के लिए कश्मीर में थे। अब शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे और अपने फैंस के बीच घिर गए और स्थिति थोड़ी गड़बड़ हो गई। शाहरुख खान को वहां से निकालने में उनकी सिक्योरिटी को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। Also Read – Shah Rukh Khan की ‘Jawaan’ का टीजर हुआ लीक! सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

शाहरुख खान को फैंस ने घेरा

शाहरुख खान और तापसी पन्नू फिल्म डंकी के शेड्यूल के लिए हाल ही में कश्मीर गए थे। इन दोनों स्टार्स ने सोनमर्ग और पुलवामा इलाके में फिल्म की शूटिंग की। फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग का शेड्यूल पूरा करने के बाद शाहरुख खान श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे और यहां पर उनके फैंस ने सेल्फी और फोटो क्लिक करने के लिए उन्हें घेर लिया। वह अपने फैन के बीच इतना ज्यादा घिर गए उनके लिए वहां से निकलना मुश्किल हो गया और फिर कड़ी मशक्क्त के बाद सिक्योरिटी ने उन्हें वहां से निकाला। शाहरुख खान का एयरपोर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि कश्मीर में शाहरुख खान के काफी फैंस हैं। इसकी झलक तब दिखी थी जब वह अपनी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के लिए घाटी पहुंचे थे और उनका काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ था। Also Read – Suhana Khan ने बिकिनी पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा, शाहरुख खान की लाडली की फोटो हुई वायरल!!

शाहरुख खान की अपकमिंग मूवीज

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे और ये फिल्म दिसंबर, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा शाहरुख खान डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ में काम करते दिखाई देंगे और ये फिल्म दिसंबर, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख खान पिछली बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। जनवरी, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था। Also Read – Dunki: कोर्ट के आदेश के बाद लीक हुआ शाहरुख खान की फिल्म का गाना! सेट से भी वायरल हुईं तस्वीरें

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment