
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
साल 2023 में ऐसा कोई दिन नहीं गया है जहां बच्चन परिवार लोगों के बीच चर्चा में नहीं रहा हो। हाल ही में पिछले कुछ दिनों से अमिताभ बच्चन अपनी खूबसूरत बहू ऐश्वर्या राय की वजह से चर्चा में थे जब उनकी खूबसूरत बहू कान फिल्म समारोह में अपनी अदाओं को दिखाती नजर आ रही थी। वहां से वापस आने के बाद अब हाल ही में ऐश्वर्या राय को लेकर ऐसी खुशखबरी सामने आ गई है की वह खुशी से फूले नहीं समा रही है। यही नहीं ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी आराध्या बहुत ज्यादा खुश है। आइए आपको बताते हैं आखिर वह कौन सी बड़ी खुशखबरी है जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय उछल पड़ी है और उनकी लाडली भी अब अपनी मां की खुशी में शामिल हो गई है।
आराध्या भी है इतनी खुश की बाट रही है मिठाई
ऐश्वर्या राय के बारे में हाल ही में लोगों को जैसे ही यह जानकारी मिली है कि उनके घर पर एक खुशखबरी आ चुकी है तब सभी लोग उन्हे बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या इस मौके पर सभी को मिठाई खिला रही है वहीं उनके पति अभिषेक बच्चन भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस मौके पर ऐश्वर्या राय अपनी बेटी को लेकर अपनी मां वृंदा राय के घर पर पहुंची हुई थी जहां पर उनके भैया भाभी भी नजर आ रहे थे जो एक साथ मिलकर इस जश्न के उत्सव को मना रहे थे। आइए आपको बताते हैं आखिर वह कौन सी बड़ी खुशखबरी थी जो ऐश्वर्या राय ने अपने मायके में जाकर मनाया।
इन दिनों अपनी मां के घर पर समय बिताती नजर आ रही है। जिस किसी ने भी ऐश्वर्या राय को यहां पर उत्सव मनाते देखा है तब सभी लोग इसके पीछे की वजह नहीं समझ पा रहे हैं। हाल ही में लेकिन यह जानकारी सामने आ गई है कि आखिर क्यों ऐश्वर्या राय इतनी ज्यादा खुश नजर आ रही है। आपको बता दे की दरअसल ऐश्वर्या राय और उनकी लाडली इस वजह से बेहद खुश नजर आ रही है क्योंकि ऐश्वर्या कि मां वृंदा राय का हाल ही में जन्मदिन था। और अपनी मां के इस जन्मदिन को बहुत ही धूमधाम के साथ ऐश्वर्या राय ने मनाया। यही वजह थी कि इस जन्मदिन पर ऐश्वर्या राय के भैया और भाभी भी शरीक होते नजर आए और देर रात तक ऐश्वर्या और उनकी लाडली इस जश्न को मनाती नजर आए।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b