
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
जैसा कि आप लोग जानते हैं बॉलीवुड के सितारों की हर एक छोटी से बड़ी बात जानने के लिए भी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आते हैं. वहीं बॉलीवुड सितारों के अलावा उनके बच्चों या फिर उनकी फैमिली के बारे में भी हर कोई जानना चाहता है. ऐसे में बॉलीवुड में ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अपने बच्चों के साथ दिखाई देती है और हाल ही में बॉलीवुड की ऐसी ही अभिनेत्री है जो अपनी बेटी के साथ दिखाई दी है दरअसल हम बात कर रहे हैं महिमा चौधरी की बेटी अर्याना की.
सामने मचा हंगामा,फोटो देखकर आप भी चोक जाओगे।
इस दौरान मां और बेटी काफी ज्यादा अच्छी लग रही थी लेकिन सबसे खास बात तो यह है जिसके चक्कर में यह दोनों काफी आकर्षण में रही है वह था महिमा चौधरी की बेटी का हेयर स्टाइल. क्योंकि महिमा चौधरी की बेटी का हेयर स्टाइल ऐश्वर्या राय की बेटी से काफी मिलता-जुलता दिखाई दे वही आपको बता दें कि इन दोनों मां बेटी का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इस वीडियो में महिमा चौधरी अपनी बेटी के साथ दिखाई दे रही है बता दे कि इस वीडियो में महिमा चौधरी सलवार सूट में दिख रही है तो वहीं उनकी बेटी ने वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका हेयरस्टाइल ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन से मिलता-जुलता नजर आ रहा है अपनी स्टाइल की वजह से ही अर्याना और आराध्या एक दूसरे की हमशक्ल जैसी भी दिखाई दे रही है. लेकिन लोग हरियाणा को आराध्या बच्चन से बेहतर बता रहे हैं वहीं इस वीडियो में जमकर तारीफ भी की जा रही है लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आई है
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b