Kangana Ranaut News : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपने बेबाक बयान और सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चा में बनी रहती हैं। कई बार कंगना रनौत का वॉर उन पर ही उल्टा पड़ जाता है जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। कंगना रनौत के साथ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, बीते दिनों तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक बच्चे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो के लेकर काफी विवाद हुआ था। इस वीडियो को लेकर कंगना रनौत ने दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर एक मीम शेयर किया था। कंगना रनौत के इस मीम के बाद उनके ऑफिस के बाहर लोग प्रदर्शन करने पहुंच गए। इस पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सफाई दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
कंगना रनौत ने किया ये पोस्ट
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा है, ‘बौद्ध धर्म को मानने वाले कुछ लोग मेरे पाली स्थित ऑफस के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहतीथी। वह एक हार्मलेस मजाक था जो अमेरिकी राष्ट्रपति और दलाई लामा के बीच हुई दोस्ती को लेकर कहा था। कृपया मेरी भावनाओं को गलत मतलब ना निकाला जाए और उसे गलत ना समझा जाए। मैं बुद्धा की टीचिंग्स में यकीन रखती हूं। दलाई लामा ने जिस तरह से लोगों के लिए अपना जीवन बिताया है। मेरे मन में किसी के खिलाफ कुछ भी नही है। इतनी तेज गर्मी में मत खड़े रहिए और प्लीज अपने घर जाइए।’
कंगना रनौत की अपकमिंग मूवीज
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। अब कंगना रनौत फिल्म ‘तेजस’, फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ और फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम करते दिखाई देंगी। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाते नजर आएंगी। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े सहित तमाम स्टार्स काम करते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।