कटरीना कैफ के परिवार में हैं 6 भाई-बहन और मां, पिता ने बचपन में ही छोड़ दिया था अकेला

samachar

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक आउटसाइडर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में आईं और छा गईं. उनके फ़िल्मी करियर पर तो खूब लिखा जा चुका लेकिन आज हम आपको उनके परिवार के बारे में बताएंगे. कैटरीना की लाइफ ज़रा उतार-चढ़ाव भरी रही है. उनकी परवरिश केवल मां के हाथों हुई है. उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को सिंगल मदर के तौर पर पाला-पोसा है. दरअसल , कैटरीना जब बहुत छोटी थीं तभी उनके पेरेंट्स के तलाक हो गया था.

पिता ने बचपन में ही छोड़ दिया था अकेला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के कुछ सालों बाद कैटरीना के पिता मोहम्मद कैफ उनकी मां सुजैन को तलाक देकर अमेरिका चले गए थे.इसके बाद कैटरीना अपने पिता के प्यार से महरूम रह गईं क्योंकि उनके पिता ने कभी पूरे परिवार को पलटकर नहीं देखा. एक इंटरव्यू में कैटरीना ने इस दर्द को जाहिर करते हुए कहा था, मेरे पिता का दुर्भाग्य से मेरी परवरिश में कोई हाथ नहीं था. जब मैं अपने दोस्तों को उनके प्यारे पिता के साथ देखती हूं जो कि उनके परिवार के स्तंभ हैं तो मुझे लगता है काश मेरे पास भी ये सब होता लेकिन शिकायत के बजाए मेरे पास जो है,मुझे उसके लिए आभार व्यक्त करना चाहिए. आपको बता दें कि कैटरीना के 6 भाई-बहन हैं.

उनकी परवरिश केवल मां के हाथों हुई है. उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को सिंगल मदर के तौर पर पाला-पोसा है. दरअसल , कैटरीना जब बहुत छोटी थीं तभी उनके पेरेंट्स के तलाक हो गया था. उनके बाद एक बहन का नाम इसाबेल है जो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस है. कैटरीना की सबसे छोटी बहन का नाम सोनिया है जो कि फोटोग्राफर और डिज़ाइनर है.कैट का परिवार लंदन में रहता है और समय निकालकर कैटरीना वहां आती-जाती रहती हैं.

 

 

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

Share This Article
Leave a comment