66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड सेलेब्स चोपड़ा के घर पहुंचे. पामेला को पति विक्की कौशल का हाथ थामे देख कैटरीना कैफ दौड़ी चली आईं। कैफ पति विक्की कौशल के साथ रानी मुखर्जी के घर पहुंचीं। वहीं, इवेंट में श्रद्धा कपूर भी नजर आईं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ रानी मुखर्जी की सास को अंतिम दर्शन देने पहुंचे। विक्की कौशल आदित्य चोपड़ा का घर छोड़ रहे हैं।
आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचती नजर आईं.
पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे करण जौहर और आर्यन खान। विक्की कौशल के साथ बातचीत करते करण जौहर। इस मौके पर श्रद्धा कपूर भी अपसेट नजर आ रही थीं। सिंगर नितिन मुकेश भी आदित्य चोपड़ा के घर के बाहर स्पॉट किए गए. पामेल चोपड़ा को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कई सेलेब्स आदित्य चोपड़ा-रानी मुखर्जी के घर पहुंचे.
रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड सेलेब्स चोपड़ा के घर पहुंचे. पामेला को पति विक्की कौशल का हाथ थामे देख कैटरीना कैफ दौड़ी चली आईं। कैफ पति विक्की कौशल के साथ रानी मुखर्जी के घर पहुंचीं। वहीं, इवेंट में श्रद्धा कपूर भी नजर आईं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ रानी मुखर्जी की सास को अंतिम दर्शन देने पहुंचे। विक्की कौशल आदित्य चोपड़ा का घर छोड़ रहे हैं।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b