66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
मनोरंजन जगत से एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं. दरअसल कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता संपत जे राम का निधन हो गया हैं. बताया जा रहा हैं कि 35 वर्षीय एक एक्टर ने सुसाइड करके इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया हैं. संपत के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में मातम पसर गया हैं और कोई भी इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहा हैं.
जे राम का 35 साल की उम्र में निधन
संपत जे राम कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम था लेकिन उन्होंने 22 अप्रैल को अपनी जान दे दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कर्नाटक के नेलमंगला स्थित अपने घर में आत्महत्या दी. उनके सुसाइड की वजह क्या हैं, इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं लेकिन शुरूआती जांच में ये बात निकलकर सामने आई हैं कि ये एक्टर अपनी पर्सनल के कारण डिप्रेशन में थे. इसके आलावा उनका करियर भी पिछले समय से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे थे, जिससे वह काफी परेशान थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संपत जे राम ने शनिवार कथित तौर पर आर्थिक तंगी और पर्सनल लाइफ से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया लेकिन अभी तक उनके परिवार की तरफ से कोई भी अधिकारिक ब्यान नहीं आया हैं.
संपत जे राम से सुसाइड की खबर से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया हैं और अभी इस एक्टर के जाने से काफी दुखी हैं. बता दे संपत ने सबसे पहले कन्नड़ टीवी सीरियल से खुद की पहचान बनायीं थी. इसके बाद उन्होंने कई लोकप्रिय सीरियल में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें लगातार काम नहीं मिल रहा हैं. जिसके कारण वह काफी परेशान रहने लगे थे.
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b