66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने ड्रेसिंग से दुनियाभर में नाम कमाया हैं लेकिन यही ड्रेसिंग सेन्स कई बार उनके लिए सिरदर्द भी साबित होता हैं. दरअसल हाल ही में उर्फी को उनकी अजीबोगरीब ड्रेस के कारण रेस्टोरेंट में घुसने नहीं दिया. जिससे ये अदाकारा और मॉडल काफी भड़क गई. उर्फी जावेद को मंगलवार(25 अप्रैल) को मुंबई में एक रेस्टोरेंट के अंदर घुसने से मना कर दिया गया. इस घटना पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इंस्टा स्टोरी से एक पोस्ट किया जोकि कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया है. उर्फी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मुंबई क्या ये सच में 21वीं सदी है? आज मुझे एक रेस्टोरेंट में घुसने से मना कर दिया गया.
उरफ़ि जावेद को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला
उर्फी जावेद ने आगे लिखा, “यदि आप मेरे फैशन को नापंसद करते हैं, तो ये ठीक है, लेकिन इसकी वजह से मेरे साथ इस तरह का व्यहार करना सही नहीं है और यदि आप ऐसा करते हैं, तो स्वीकार कीजिए. इस पर झूठे बहाने नहीं बनाइये.” इंस्टा स्टोरी से शेयर किए गए इस पोस्ट में उर्फी ने फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को टैग किया है. जिसके बाद कयास ये लगाए जा रहे हैं कि शायद उर्फी को जोमैटो के रेस्टोरेंट में घुसने नहीं दिया हैं.
बता दे उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब और अलग-अलग लुक के लिये मशहूर हैं. हालंकि इसके लिए उन्हें कई आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता हैं. यहां तक कि बोल्ड ड्रेस के कारण उनके खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी हैं. उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब तक बिग बॉस ओटीटी सहित कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अब तक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ और ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ जैसे सीरियल्स में काम किया हैं.
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b