66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक भजन देखने को मिलते हैं लेकिन अमरीश पुरी की बात एकदम अलग है उनका एक्टिंग करने का तरीका भी एकदम अलग है वह मनोरंजन के साथ अपने रोल को प्ले करते हैं जिससे उनके काफी लोग फैंस बन गए हैं और हाय फेमस हो गए हैं एक समय था कि उन्हें बहुत अधिक स्ट्रगल करना पड़ा और वह क्लर्क की नौकरी किया करते थे उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक था इसीलिए एक मशहूर एक्टर भी बन गए ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलन का ही रोल प्ले किया है और उन्होंने अपने रोल को बहुत ही अच्छे से निभाया है
क्लर्क की नौकरी किया करते थे अमरीश पुरी
उन्होंने तकरीबन 500 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर लिया है उनके डायलॉग बोलने की तरीके और डिलीवरी के तरीके एकदम अनोखे हैं इसीलिए लोग उन्हें बहुत अधिक पसंद करते हैं फिल्मी पर्दे पर उनकी नकारात्मक छवि होने के बाद भी उनके कई अच्छे फ्रेंड बन गए हैं और उन्हें हमेशा प्यार ही देते हैं असल जिंदगी में बहुत ही खुश मिजाज इंसान हैं अमरीश पुरी और लोगों की हमेशा हेल्प करते हैं मदद करते हैं और उन्हें हंसाते रहते हैं सभी से प्यार से बातचीत करते हैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर बनने से पहले अमरीश पुरी एक इंश्योरेंस कंपनी में बतौर क्लर्क की पोस्ट पर काम किया करते थे
जहां उनकी मुलाकात उर्मिला देवी कर से हुई थी जहां उनकी मुलाकात होने के बाद उन्हें समझो एक लॉटरी का टिकट हाथ लग गया और उन्होंने उर्मिला से शादी कर ली हालांकि अमरीश पुरी के परिवार वाले श पुरी की इतनी दमदार एक्टिंग थी कि लोगो ने उन्हें दी के लिए राजी नहीं थे जिसकी वजह से अमरीश पुरी को घर वालों को कई तरीके से मनाना पड़ा और यह करते करते उन्हें सालों बीत गए इसके बाद 1957 में अमरीश पुरी ने घरवालों की सहमति से उर्मिला से शादी कर ली जिसके बाद उनकी बेटी हुई जिसका नाम नम्रता और बेटे का नाम राजीव पुरी था अमरीश पुरी की इतनी दमदार एक्टिंग थी कि लोगों ने उन्हें खलनायक बनाना शुरू कर दिया था
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b