करीना कपूर की फॉर्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स प्रैक्टिस रेस की तस्वीरें

samachar

Kareena Kapoor In Formula 1 Grand Prix : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इंडस्ट्री में बीते साल 20 से ज्यादा समय से एक्टिव हैं और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। करीना कपूर अपने काम से समय निकालकर अक्सर इंजॉय करती नजर आती हैं। करीना कपूर इन दिनों मोनाको में हैं और उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, करीना कपूर मोनाको में फॉर्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स (Formula 1 Grand Prix) में भाग लेने गई हैं। करीना कपूर ने इसके साथ ही युवराज सिंह और वालट्री बोटास जैसे सेलिब्रिटीज संग पोज दिए हैं। आइए देखते हैं कि करीना कपूर ने कौन-कौन सी तस्वीरें शेयर की हैं। Also Read – Kriti Sanon संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Kareena Kapoor, पैपराजी को देखते ही कैप से छुपा लिया चेहरा

करीना कपूर ने शेयर की तस्वीरें

करीना कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में करीना कपूर बालकनी खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा करीना कपूर ने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रेसिंग ड्राइवर वालट्री बोटास के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। करीना कपूर फॉर्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स सर्किट पर वॉक करते नजर आईं। करीना कपूर की ड्रेस की बात की जाए तो उन्होंने स्लीवलेस टॉप के साथ पैंट पहनी हुई थी। करीना कपूर की इन तस्वीरों को फैंस पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। वहीं, करीना कपूर को लेकर तमाम सेलिब्रिटीज ने भी रिएक्शन दिया है। Also Read – बॉलीवुड के इन स्टार्स के सामने शादी से पहले रखी गई थी शर्त, एक को सास ने समझ लिया था ‘Gay’

करीना कपूर की अपकमिंग मूवीज

करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘द क्रू’ में कृति सेनॉन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी। एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर इस फिल्म को बना रही हैं। राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘द क्रू’ की करीना कपूर ने हाल ही में गोवा में शूटिंग पूरी की है। करीना कपूर इस फिल्म के के अलावा विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ काम करते दिखाई देंगी। करीना कपूर पिछली बार आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं। अगस्त, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। Also Read – Taimur Ali Khan ने पापा सैफ अली खान का हाथ थाम दिए पोज, बाप-बेटे की तस्वीरें हुईं वायरल

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment