66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर को बनाए रखने के लिए कलाकार कड़ी मेहनत करते हैं. एक्ट्रेस अपने आप को फिट रखने के लिए रोजाना घंटो जिम में पसीना बहाते है. यहां तक की बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रीयां हैं, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करना नही छोड़ा है. सुपरस्टार अजय देवगन और उनकी धर्म पत्नी काजोल बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी नामी स्टार्स में से एक हैं. काजोल और अजय की जिंदगी बेहद ही सादगी भरी हैं अजय और कोजोल के दो बच्चे भी है. काजोल को किसी पहचान की जरूरत नहीं है.
बोले अजय देवगन- पता नही कब कैसे हुआ
बॉलीवुड इंडस्ट्री में काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती हैं. दोनो ने बॉलीवुज दगत को ‘कुछ कुछ होता है’ , दिलवाले दुलहनिया ले जायेंगे जैसी फिल्में दी हैं. वहीं, काजोल और अजय की बेटी लाडली नीसा देवगन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। नीसा देवगन को पिछले दिनों बोल्ड ड्रेस में सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन, इस समय काजोल को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है।
एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि काजोल तीसरी बार मां बनने वाली हैं। इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्टी में हलचल मच गई है। हर कोई यहीं पूछ रहा है कि इस उम्र में क्या वाकई सच में एक्ट्रेस बच्चे को जन्म देने जा रही हैं? तो चलिए आज हम आपको इस वीडियो की पूरी सच्चाई बताते हैं। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस को प्रेग्नेंट बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वो तीसरे बच्चे की मां बनने वाली है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि काजोल को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b