Kartik Aaryan Social Media Post : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को दिलों पर राज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कार्तिक आर्यन आए दिन अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब कार्तिक ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी मां माला तिवारी (Mala Tiwari) के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात की है। कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट में बताया है कि मां को कैंसर होने पर किस तरह से उनका परिवार परेशान हो गया था और असहाय महसूस कर रहा था। गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की मां को करीब 5 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। हालांकि, वह कैंसर को मात देकर ठीक हो चुकी हैं।
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्ट
कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ कार्तिक आर्यन ने कैप्शन लिखा है, ‘कुछ समय पहले इसी महीने में बिग सी यानी कैंसर चुपके से घुस आया और हमारे परिवार को अस्त-व्यस्त करने की कोशिश की। हम हताश और निराश के साथ ही बेबस भी थे। लेकिन मेरी मां के कभी हार ना मानने वाले रवैये और इच्छाशक्ति को धन्यवाद जिसके चलते हम बड़े साहस के साथ आगे बढ़े और अंधेरे को जीत लिया। आखिरकार इसने हमें जो सिखाया और हमें हर दिन सिखाता रहता है, वह ये है कि आपके परिवार के प्यार समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है।’ कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ ही विक्की कौशल, एकता कपूर, सोनम चौहान, सान्या मल्होत्रा, रोनित रॉय, अनुपम खेर, कबीर खान सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया है।
कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में कई फिल्में
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’, फिल्म ‘आशिकी 3’, फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ में काम करते नजर आएंगे। इसके कार्तिक आर्यन के पास कई और प्रोजेक्ट हैं लेकिन इनकी घोषणा होना बाकी है। कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आए थे। फरवरी में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।