66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
दोषों हमारे इस समाज में सभी तरह के लोग रहते है आमिर गरीब बड़े छोटे काले उजले, लेकिन हमें इंसानियत के नाते सभी लोगों का सम्मान करनी चाहिए. लेकिन आज भी हमारे समाज में कई ऐसे लोग है जो एक दुसरे से नफरत करते है और उसे प्रताड़ित करते है. आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसी किन्नर के बारे में बतायेंगे जिसे सुन आप भी चौक जायेंगे.दोस्तों दरअसल हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के कांकेर के पखांजूर की रहने वाली मनीषा की जिसे किन्नर होने के वजह से उसके समाज के लोगों न बहिस्कार कर दिया.
माँ बाप सहित समाज ने किया बहिस्का
समाज को तो छोड़िये उसे खुद के उसके माँ-बाप ने भी उसका साथ छोड़ दिया क्यूंकि वो किन्नर थी. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मनाई और आज मनीसा किन्नर ही नहीं बल्कि गरीब बच्चे के मान भी है भले ही उसके कोख से एक भी बाल-बच्चा नहीं. लेकिन वो गरीब बच्चे को गोद लेकर उसका भरण-पोषण करती है और उसके पढाई लिखाई का भी खर्च मनीषा स्वंय उस्वबंमल ठाती है आज मनीषा उन लोगों के मुंग पर कड़ा तमाचा मारी है जो कहते है किन्नर कुछ नहीं कर सकता.
दोस्तों अगर आप अपनी नज़र उठाकर देखेंगे तो आज भी आपको ऐसे लोग मिल जायेंगे जो अभी के समय में भी किन्नर को हेय की दृष्टि से देखते है. लेकिन मनीषा किन्नर उन बच्चो को गोद लेती है जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है. मनीषा किन्नर का कहना है की मै समझती हू अपने के खोने का दर्द कैसा होता है. मनीषा किन्नर का कहना है की मेरे अपने ने साथ छोड़े है इसीलिए मुझे पता है अपने का खोने का दर्द कैसा होता है. इसीलिए मैं समाज के उन बच्चो को गोद लेती हू जिसका इस दुनिया में कोई नहीं है.
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b