चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी क्या आईपीएल से संन्यास लेने की खबरें लगातार जारी है। हालांकि अभी तक इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी ने चुप्पी साधी हुई है, लेकिन इन सबके बीच में अब चेन्नई के सीईओ ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर के एक बड़ा बयान दिया है क्या कहा है आइए जानते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने दिया बड़ा बयान
दरअसल सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर के खुलकर बात की है। इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके के सीईओ ने धोनी के रिटायरमेंट पर पूरा खुलासा किया है।
“एमएस ने हमें अभी तक अपने संन्यास के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. हालांकि, हमें पता है कि वह एक न एक दिन इसका ऐलान जरूर करेंगे, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी को दूसरों से बेहतर समझते हैं”
हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं
काशी विश्वनाथ ने धोनी रिटायरमेंट को लेकर के बातचीत करते हुए कहा है कि,
“टीम को अपना अगला कप्तान भी चुनना है. फिलहाल हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. बेन स्टोक्स चोटों से जूझ रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि
“जैसी स्थिति है, एमएस ने हमें आईपीएल 2023 के अंत में रिटायर होने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है.”
घुटने की चोट से जूझ रहे हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी इस समय अपनी घुटने की चोट से परेशान है इसी वजह से वह बल्लेबाजी क्रम में भी सबसे नीचे नजर आ रहे हैं। हालांकि केकेआर के खिलाफ मुकाबले के बाद जब धोनी अपने फैंस से मिलने के लिए गए इस दौरान भी उन्होंने अपने घुटने पर आइस पैक लगाया हुआ था।
ALSO READ: यशस्वी जायसवाल से प्रभावित हुए विराट कोहली ने दिए बल्लेबाजी टिप्स, देख फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन