Latest News

क्या गुजरात ने फिक्सिंग कर RCB को प्लेऑफ से बाहर कर मुंबई को दिलाया टिकट? वायरल वीडियो में हार्दिक पंड्या ने कहा कुछ ऐसा बढ़ा विवाद

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का 70 वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला गुजरात और आरसीबी के बीच में देखने को मिला पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी के दम पर 197 रन बनाए थे।

गुजरात की टीम ने लक्ष्य का पीछा किया और अपने दो खिलाड़ियों के दम पर इस स्कोर को अपने नाम कर लिया। गुजरात की जीत के बाद दर्शक इस मुकाबले में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं।

मुकाबले में आरसीबी के साथ हुई बेईमानी?

इस मुकाबले में आरसीबी को हारता देख फैंस ने गुजरात पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं। दरअसल टॉप्स के वक्त की हार्दिक और आरसीबी के कप्तान खड़े हुए थे हार्दिक ने सिक्के को उछालने से पहले ही हेड्स बोल दिया था। जिसके बाद कमेंटेटर ने उसे सवाल किया कि क्या आप अपना फैसला बदलना चाहते हैं जिस पर हार्दिक ने जवाब दिया नहीं।

शुभमन गिल की शतकीय पारी देख विराट कोहली के निकले आंसू

अपनी टीम को प्लेऑफ तक के सफर का सपना देखने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आरसीबी खिलाड़ी विराट कोहली मैदान पर शुभमन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर के मायूस होते दिखे।

बता दें कि गिल ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की और आरसीबी को 6 विकेट से हराकर उनका आईपीएल में सफर ही खत्म कर दिया। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली।

Read More : “ग्रीन समझकर हल्के में लिया था क्या, मार-मार कर लाल कर देता हूँ” कैमरून ग्रीन के तूफानी पारी की बदौलत प्लेऑफ की रेस में मुंबई इंडियंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *