साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना कप्तान बनाया. रोचक बात यह है कि आज आईपीएल 15 सालों से खेला जा रहा है और सीएसके के कप्तान धोनी ही बने हुए हैं.
इन 15 सालों के दौरान धोनी ने सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया, लेकिन अब खबर आ रही है कि यह साल माही के आईपीएल कैरियर का अंतिम साल होगा. कारण हम आपको नीचे बता रहे हैं.
धोनी अपना अंतिम आईपीएल खेल रहे हैं?
आईपीएल शुरू होने से पहले ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह छ्प चुका था कि साल 2023 का आईपीएल माही का अंतिम आईपीएल होगा. इस बीच माही ने सीजन खत्म होने से पहले चेन्नई के प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी साइन की हुई जर्सी बतौर गिफ्ट की है.
इस स्टेप से यह समझा जा सकता है कि धोनी अपना अंतिम टूर्नामेंट खेल रहे हैं. हालांकि दिलचस्प यह भी है कि धोनी ने कभी खुद अपने संन्यास का ऐलान नही किया है.
MS Dhoni gifted a signed jersey of all CSK players. pic.twitter.com/4h177dlWxB
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 8, 2023
तमिलनाडु के सीएम ने धोनी की किया तारीफ
एक प्रोग्राम के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि,
”तमिलनाडु के बाकी लोगों की तरह, मैं भी एम एस धोनी का बहुत बड़ा फ़ैन हूं. हाल ही में मैं धोनी की बैटिंग देखने दो बार चेपॉक स्टेडियम गया था. मैं उम्मीद करता हूं कि तमिलनाडु का गोद लिया बेटा CSK के लिए खेलता रहेगा. वह लाखों युवाओं की प्रेरणा है. इसीलिए वह इस पहल के अम्बैसडर हैं. हम तमिलनाडु से बहुत सारे धोनी निकालना चाहते हैं. ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि बाकी स्पोर्ट्स से भी.”
क्या धोनी सीएसके को इस सीजन भी बना पाएंगे चैंपियन?
धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक हुए मैच में चेन्नई ने 11 मैच खेला है जिसमें उनको 6 में जीत और 4 में हार मिली है. वहीं एक मैच रद्द रहा था. इससे सीएसके 11 मैचों में 13 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर दूसरे पोजिशन पर मौजूद है.
ALSO READ: “मुझे तो समझ नहीं आ रही इसकी कप्तानी” नीतीश राणा पर भड़के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले, जानिए क्यों कह दी ये बात