“क्रुनाल मुझसे बहुत प्यार करता है, वो मुझसे जीत….” लखनऊ की हार के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों हारी LSG

samachar

इंडियन प्रीमियर लीग का 51 वां मुकाबला गुजरात टाइटस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच में खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ जहां लखनऊ के कप्तान कुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वहीं गुजरात की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना पाई।

जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान

जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंटस को लेकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि

“मैं लड़कों से और कुछ नहीं मांग सकता। उसके बाद (राशिद का कैच) जिस तरह से खेल बदला, एक समय मुझे लगा कि खेल स्टीवंस के बराबर है और वह कैच मैच बदलने वाला था। हम दोनों एक टीम के रूप में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे

लेकिन उस कैच ने उनके पीछा करने में बाधा उत्पन्न कर दी। मुझे ऐसा नहीं लगता, उनके (क्रुणाल) प्रति मेरा प्यार बहुत मजबूत है, मैं डींग नहीं मारूंगा। अच्छा होता अगर यह थोड़ा कड़ा होता और हम जीत जाते, उसके पास कुछ डींग हांकने का अधिकार भी हो सकता था।”

गुजरात टाइटस ने जीता मुकाबला

टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत काफी मजबूत हुई। जहां टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए तो वहीं साहा ने 47 गेंदों पर 81 रन जबकि गिल ने 51 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली।

जबकि हार्दिक पांड्या 15 गेंदों पर 25 रन तो वहीं डेविड मिलर 12 रनों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं अगर बात लखनऊ की तरफ से गेंदबाजों की करें तो मोहसीन खान और आवेश खान को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Read More : IPL 2023: खुद को IPL से भी बड़ा समझता है यह दिग्गज गेंदबाज, 8 साल से दुनिया के सबसे अमीर लीग को कर रहा नजरअंदाज

Share This Article
Leave a comment