‘क्लासेन के लिए खुश हूँ, लेकिन…’ प्लेऑफ से बाहर होने के बाद सातवें आसमान पहुंचा एडेन मार्करम का गुस्सा, सरेआम इन्हें लगाई फटकार

samachar

एडेन मार्करम और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल का यह सीजन बेहद ख़राब गया. हैदराबाद इस बार भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नही कर पाएगी. पिछली बार हैदराबाद ने केन विलियम्सन को हटाकर एडेन मार्करम को बहुत उम्मीद के साथ कप्तान बनाया था. लेकिन एडेन मार्करम भी टीम को क्वालिफाई नही करा पाए, इस हार के बाद निराश एडेन मार्करम ने पूरे टूर्नामेंट के सफर पर बात की है. आइए पढ़ते हैं, उन्होंने क्या कहा है.

हेनरिक क्लासेन के लिए सुपर खुश हूं~ एडन मार्करम

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी. हम पावरप्ले में कुछ रन बना सकते थे. क्लासेन का महान योगदान. लेकिन फिर भी अच्छा स्कोर था. न केवल हमारे लिए बल्कि आरसीबी के लिए भी बहुत अच्छा समर्थन. हम उन्हें जीत नहीं दिला सके. हम सब हारने से नफरत करते हैं. हम वहां जीत की तलाश में होंगे. उम्मीद है कि अभियान के अंत में मुस्कान होगी. फाफ और विराट की शानदार दस्तक. हमने कुछ लोगों को आगे बढ़ते हुए देखा.’

उन्होंने आगे कहा कि

‘पावरप्ले में शायद एक विकल्प कम रहा. कार्तिक दबाव में थे. योजनाएं तो बनीं, लेकिन क्रियान्वयन नहीं हुआ. मयंक प्रभावशाली थे. क्लासेन की खास दस्तक रही. क्लासेन के लिए सुपर खुश हूं. मुझे नहीं लगता कि उसने आईपीएल में शतक लगाने का सपना देखा होगा, दुर्भाग्य से हार के कारण समाप्त हो गया.’

क्या हुआ मैच में?

फाफ डू प्लेसिस ने टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना. फाफ को पता था कि उनकी मजबूती बल्लेबाजी है और वह चेज करना पसंद करते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करने आई और विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतक जड़ दिया. क्लासेन ने 51 गेंदो में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली.

क्लासेन की पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोरबोर्ड पर 186 रन का टोटल लगाया. क्लासेन के शतक के जवाब में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी शतक जड़ दिया.

विराट कोहली ने 63 गेंदो में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रनो की पारी खेली. वही दूसरी तरफ फाॅफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली और आरसीबी यह मैच 8 विकेट से जीत गई.

ALSO READ: IPL 2023 के बीच CSK के खिलाड़ी को मिली खुशी, घर आई दूसरी नन्ही परी, बोले- बेटियां होती हैं सच्चा आशीर्वाद…

Share This Article
Leave a comment