खेत में काम कर रही मां से मिलने पहुंचा बेटा जो बना DSP, मां ने अपने लाल को वर्दी में देखा और फिर…

samachar

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

मां-बाप के लिए बच्चों की सफलता से बड़ा शायद ही कुछ और हो, खासकर मां के लिए. बच्चे की छोटी से छोटी सफलता को मां एकदम सेलिब्रेशन के तौर पर लेती है. जब बेटा डीएसपी बन जाए तो मां का फूले नहीं समाना तो बनता ही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Social Media Viral Videos) पर मां-बेटे के इसी रिश्ते का एक प्यारा वीडियो काफी देखा जा रहा है. वीडियो में बेटा डीएसपी बनकर मां से मिलने आया तो दोनों के बीच की बातचीत सुन हर कोई इमोशनल हो गया. बातों-बातों में मां ने बेटे को जीवन का सार बताया है.

मां से मिलने पहुंचा बेटा जो बना DSP

वीडियो डीएसपी संतोष पटेल ने शेयर किया है. संतोष पटेल मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एसडीओपी के पद पर तैनात हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए संतोष ने टाइटल दिया, ‘मां से मातृभूमि पर मातृभाषा में ममतामयी बातें.’ वीडियो में दोनों की बातें वायरल हो रही हैं. डीएसपी संतोष मां से मिलने खेत में जाते हैं जहां मां घास छील रही है. मां के पास जाकर संतोष कहते हैं कि ये सब क्या कर रही हो?’ इस पर मां कहती है कि क्या करूं, भैंस रखी है तो करना पड़ेगा. दूध- घी बिना नहीं रहा जाता.’ इस पर संतोष कहते हैं कि तो पैसे से खरीद लेना. क्यों चक्कर में पड़ी हो?

आगे मां कहती है कि गरीबी में मुंह हो गया काला. मेरा बेटा हो गया पुलिस वाला.’ डीएसपी संतोष कहते हैं कि जमीन में फायदा है या पढ़ाई में?’ इस पर मां ने जो कहा, वो वायरल हो गया. मां ने कहा कि पढ़ाई में फायदा है. 100 बीघा जमीन वाले को एक नौकरी वाला पीछे कर देता है. नौकरी सबसे राजा चीज है.’ वीडियो शेयर करते हुए संतोष ने लिखा कि डीएसपी बने 5 साल हो गए और पहली बार अपनी मां के पास वर्दी में मिलने खेत पर पहुंचा. वहां मातृभाषा में संवाद किया. कभी मुंह से डांटा, कभी डंडे से पीटा, कभी नींबू के पेड़ से बांधा, अनपढ़ थी लेकिन पढ़ाई के माहौल में बांधकर रखा. जमीन, जायदाद और नेता विधायक सब फेल हैं सरकारी नौकरी के आगे

 

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

Share This Article
Leave a comment