गुजरात टाइटंस के खिलाफ संजू सैमसन ने चली बड़ी रणनीति, गुजरात से फाइनल हार का बदला लेने के लिए प्लेइंग 11 में देंगे इस मैच विनर खिलाड़ी को मौका

samachar

कल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की हैं, लेकिन दोनों टीम अपना पिछला मैच हार कर आ रही है. जहां गुजरात टाइटंस को दिल्ली के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस ने पटखनी दिया है.

आप से बता दें कि यह दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट हैं. राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर पिछले फाइनल के हार का बदला लेने उतरेगी.

ऐसी बल्लेबाजी यूनिट उतारेंगे संजू सैमसन

सलामी बल्लेबाज के रूप में जाॅस द बाॅस और युवा सेंसेशन यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने आएंगे. पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. नम्बर तीन पर बायें हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल तब आएंगे जब पहला विकेट जल्द गिर गया हो.

वहीं अगर पहला विकेट देर से गिरता है, तो संजू सैमसन मैदान पर उतर सकते हैं. नम्बर पांच पर विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर आयेंगे और इसके बाद ध्रुव जुरेल का नम्बर आयेगा. हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जेसन होल्डर इसके बाद बल्लेबाजी करने आएंगे.

ट्रेंट बोल्ट पर होगा गेंदबाजी की जिम्मेदारी

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर होगी. बोल्ट का साथ संदीप शर्मा और जेसन होल्डर देंगे. वहीं स्पिनर के रूप में राजस्थान रॉयल्स के पास गैंडमास्टर युजवेंद्र चहल हैं.

चहल इस समय शानदार फाॅर्म में भी हैं. अगर पिच से स्पिनरों को मदद मिलती है तो संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट एडम जैम्पा को भी मौका देगी.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जाॅस बटलर, यशस्वी जायसवाल , देवदत्त पडिक्कल , शिमरोन हेटमायर , रविचंद्रन अश्विन , जेसन होल्डर, संजू सैमसन (C) , धुव्र ज्यूरेल , ट्रेंट बोल्ट , युजवेंद्र चहल , संदीप शर्मा

बेंच: रियान पराग , केएम आसिफ , एनए सैनी , डी फरेरा , मुरुगन अश्विन , जेई रूट , कुणाल सिंह राठौर, अब्दुल बसिथ, एपी वशिष्ठ , केसी करियप्पा , ओसी मैककॉय , केआर सेन , कुलदीप यादव , ए ज़म्पा

ALSO READ: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात की प्लेइंग 11 में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, इन 2 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

Share This Article
Leave a comment