15 रनों से गुजरात को हराकर आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10 वीं बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। बीती रात गुजरात और चेन्नई के बीच में शानदार मुकाबला देखने को मिला। गुजरात ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
वहीं सीएसके की तरफ से ऋतुराज अपनी पारी खेलकर जीत में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन इन सबके बीच में धोनी के तेज दिमाग की चर्चा हो रही है, जिसको लगाते हुए उन्होंने हार्दिक पांड्या को अपनी ही गेंद पर आउट कर दिया।
गुरु के दिमाग के आगे चित हुए हार्दिक
टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने दिमाग लगाया और सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। वहीं धोनी ने उनके फैसले का भरपूर फायदा उठाया और निर्धारित हो घर में चेन्नई ने 172 रन का स्कोर गुजरात को दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी पर उतरी हार्दिक ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए और खुद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ गए। वहीं धोनी ने दिमाग लगाते हुए महेश तीक्ष्णा को गेंदबाज़ी के लिए मैदान पर भेजा और उन्होंने हार्दिक को चलता कर दिया।
धोनी के षड्यंत्र का शिकार हुए पांड्या
दरअसल हार्दिक पांड्या आउट करने से पहले ही धोनी ने अपनी फील्डिंग में कुछ जरूरी बदलाव किए थे। उन्होंने इसके फील्डर को हटाकर के उसे कवच के पास लगा दिया था। धोनी ने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि लगातार पांड्या ऑफ स्टंप पर 30 यार्ड के सर्कल के ऊपर मारने की कोशिश कर रहे थे ,वहीं धोनी ने ऑफ साइड पर एक और एक्स्ट्रा फील्डर लगाया और अगली गेंद पर हार्दिक उनकी रणनीति का शिकार हो बैठे और अपना विकेट गंवा दिया।
कुछ ऐसा था मुकाबला
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए। जबकि टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
जवाब में मैदान पर उतरी गुजरात की टीम इस स्कोर का पीछा करने में नाकामयाब रही और मुकाबले को 15 रनों से सीएसके ने जीत लिया।
Read More : भारत को मिल गये रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकल्प, आईपीएल बाद टी20 टीम में लेंगे जगह