गौतम गंभीर के बाद BCCI से भिड़े विराट कोहली, इन खिलाड़ियों के खिलाफ दर्ज की शिकायत, सामने आया पूरा मामला

samachar

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दोनों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी। इस मैच के दौरान विराट कोहली नवीन उल हक (naveen-ul-haq) से भी बहस हुई थी जो अभी तक खत्म नहीं हुई है। आज 5 दिनों के बाद, कोहली ने इस विवाद से निपटने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है ।

इन खिलाड़ियों के खिलाफ दर्ज की शिकायत

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) ने विवाद के 5 दिन बाद एक लेटर लिखकर बीसीसीआई (BCCI) को बताया कि उनकी कोई गलती नहीं थी। लड़ाई के बाद से BCCI ने कोहली और गंभीर (Gautam Gambhir) पर मैच फीस का 100 फीसदी और नवीन पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया था। इससे कोहली को 1 करोड़ 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। इसलिए कोहली ने BCCI को एक लेटर लिखकर यह दावा किया कि उन्होंने उस दिन नवीन उल हक (naveen-ul-haq) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से हुए विवाद के दौरान किसी भी गलत शब्द का प्रयोग नहीं किया था। उन्होंने इस लेटर में नवीन उल हक की शिकायत भी की है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) ने विवाद के 5 दिन बाद एक लेटर लिखकर बीसीसीआई (BCCI) को बताया कि उनकी कोई गलती नहीं थी। लड़ाई के बाद से BCCI ने कोहली और गंभीर (Gautam Gambhir) पर मैच फीस का 100 फीसदी और नवीन पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया था। इससे कोहली को 1 करोड़ 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। इसलिए कोहली ने BCCI को एक लेटर लिखकर यह दावा किया कि उन्होंने उस दिन नवीन उल हक (naveen-ul-haq) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से हुए विवाद के दौरान किसी भी गलत शब्द का प्रयोग नहीं किया था। उन्होंने इस लेटर में नवीन उल हक की शिकायत भी की है।

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

Share This Article
Leave a comment