Gauri Khan Video : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैमिली में सभी मेंबर काफी पॉपुलर हैं और आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। गौरी खान अक्सर अपने से जुड़े फोटोज और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। अब गौरी खान ने अपने ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपने फैंस से एक सवाल पूछा है। गौरी खान का ये वीडियो उनके लिए काफी स्पेशल है। आइए जानते हैं कि इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या है।
गौरी खान ने दिखाई अपने ऑफिस के बाहर की झलक
गौरी खान ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने ऑफिस का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गौरी खान की ऑफिस के बाहर उनकी बेटी सुहाना खान की बड़ी होर्डिंग लगी है। इस होर्डिंग में सुहाना खान रेड कलर के आउटफिट और मैंचिग लिप कलर में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही गौरी खान ने कैप्शन लिखा है, ‘अंदाजा लगाइए कि मैंने आज ऑफिस में किसे देखा?’ बताते चलें कि सुहाना खान ने हाल ही में इंटरनेशनल ब्रांड एंडोर्समेंट किया है। दरअसल, ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मेबेलिन न्यूयॉर्क ने सुहाना खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
गौरी खान ने शेयर किया ये वीडियो
गौरी खान के वीडियो पर सेलिब्रिटीज के रिएक्शन
गौरी खान ने जो वीडियो शेयर किया है उसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। इसके साथ ही गौरी खान के वीडियो पर सेलिब्रिटीज पर भी रिएक्शन दे रहे हैं। मलाइका अरोड़ा, भावना पांडे, महीप कपूर, डीएन पांडे, नंदिता महतानी, सीमा सजदेह, अमृता अरोड़ा, नेहा धूपिया के साथ उनकी बेटी सुहाना खान ने खुद कमेंट किया है।
‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी सुहाना खान
सुहाना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फिल्म ‘द आर्चीज’ से सुहाना खान के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।