
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
रवीना टंडन ने हाल ही में बेटी राशा की ग्रेजुएशन डिनर पार्टी में पहुंची. जिसकी पिक्चर्स देख वो उनकी बेटी राशा को सेकंड रवीना का टैग दे रहे हैं. रवीना टंडन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट रखती हैं. हाल ही में उनकी बेटी का स्कूल में विदाई समारोह हुआ था. जिसकी कुछ पिक्चर्स रवीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. अब रवीना ने बेटी के ग्रेजुएशन डिनर पार्टी की कुछ पिक्चर्स शेयर कीं. जिसमें दोनों मां बेटी जुड़वा लग रही हैं. कोई राशा को रवीना की टू कॉपी बता रहा है तो कोई उन्हें सेकंड रवीना बोल रहा है.
डिनर में पहुंचीं रवीना टंडन
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.जिसमें वो बेटी राशा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों ने ही एथनिक लुक अपनाया. रवीना ने साड़ी तो राशा ने इस खास मौके पर सूट पहना. रवीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ सेल्फी पिक्चर्स शेयर की तो कुछ पिक्चर्स में वो अन्य पैरेंट्स और स्टूडेंट्स के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, ‘और फिर वो सभी घोंसले के बाहर उड़ने के लिए तैयार हैं.’ इन सभी पिक्चर्स में राशा मॉम रवीना की कार्बन कॉपी लग रही हैं.
फैंस दोनों को जुड़वा बता रहे है. एक फैन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया, “दूसरी रवीना तैयार” एक अन्य ने कमेंट किया, “जुड़वा टंडन.” एक फैन ने ये भी पूछा, ”वो आपकी बहन हैं?” एक यूजर ने तो लिखा “आइब्रो, आंखें, नाक, बाल.. सब कुछ एक-दूसरे से मेल खा रहे हैं, मां और बेटी.. केवल उम्र मायने रखती है, लेकिन सुंदरता समान है.
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b