राहुल द्रविड़ के बाद अगर किसी खिलाड़ी को भरोसेमंद बल्लेबाज का दर्जा दिया जाए तो उसमे सबसे पहला नाम चेतेश्वर पुजारा का होगा. जब विश्व के बाकि क्रिकेटर पैसा और शोहरत वाले आईपीएल को प्राथमिकता दे रहे हैं, वहीं चेतेश्वर पुजारा आने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी कर रहे हैं.
चेतेश्वर पुजारा फिलहाल काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं. काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा एक के बाद एक तीन शतक जड़ कर अपने फाॅर्म का ऐलान कर दिया है.
स्टीव स्मिथ के सामने जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे है. दिलचस्प बात यह है चेतेश्वर पुजारा और स्टीव स्मिथ एक ही टीम से खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ससेक्स काउंटी क्लब के कप्तान हैं और स्टीव स्मिथ उनके अंडर खेल रहे हैं. मैच में स्मिथ और पुजारा के बीच 61 रनों की अहम साझेदारी भी हुई.
हालांकि स्मिथ ज्यादातर विकेट पर टिक नही पाए और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा ने एक के बाद एक लगातार तीन शतक जड़ दिया है. इस पारी में पुजारा ने अब तक 151 गेंदो में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 125 रन बनाया है.
7 जून को होगा फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ ग्राउंड पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. आप से बता दे कि यह टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा फाइनल है. इससे पहले जब फाइनल हुआ था तब भारत के साथ न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा था.
हालांकि भारतीय टीम वह फाइनल हार गई थी और न्यूजीलैंड चैंपियन बना था. ऐसे में रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम हर हाल में यह टाइटल अपने नाम करना चाहेगी.
ALSO READ: IPL 2023, POINTS TABLE: राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार से इन 2 टीमों को बिना खेले हुआ फायदा, जानिए किन टीमों को हुआ नुकसान