भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. यह मैच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दो साल से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच रही है. पिछली बार भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन रोहित की कप्तानी में भारत इस बार हर हाल में जीतना चाहेगी.
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक अजीबोगरीब फैसला लिया है, उन्होंने एक चोटिल खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया है.
चोटिल उनादकट भारतीय स्क्वॉड में शामिल
आईपीएल में जयदेव उनादकट लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से खेल रहे थे. प्रैक्टिस के दौरान उनादकट ने अपना कंधा चोटिल कर लिया था. चोट गंभीर थी इसलिए जयदेव उनादकट को आईपीएल से बाहर घोषित कर दिया गया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा था कि उनादकट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नही खेल पाएंगे.
हालांकि बीसीसीआई ने आज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अंतिम स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमे जयदेव उनादकट का नाम भी है. बीसीसीआई का मानना है कि उनादकट जल्द ही फिट हो जाएंगे और टीम से जुड़ जाएंगे.
क्या प्लेइंग इलेवन में होंगे उनादकट?
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज को मौका देगी. इसमें यह तो तय है कि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी को मौका मिलेगा. अब तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में जयदेव उनादकट खेलेंगे या फिर उमेश यादव यह भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा तय करेंगे.
ऐसी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
ALSO READ: WTC फाइनल के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया में बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री, तो केएल राहुल हुए बाहर