News

छेड़छाड़ पर छलका Sanya Malhotra का दर्द, रोते हुए बोलीं- ‘किसी ने नहीं की मदद…’

Sanya Malhotra On Molestation: एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) इन दिनों अपनी फिल्म ‘कटहल (Kathal)’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सान्या एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं, जिसे एक नेता के घर से चोरी हुए कटहल को ढूंढ़ने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म में सान्या की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सान्या मल्होत्रा ने अपने साथ घटी एक भयावह घटना का खुलासा किया। सान्या ने बताया कि दिल्ली में यात्रा के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ हुई। एक फैन ने सान्या के साथ फोटो क्लिक करवाते समय उन्हें गलत तरीके से छुआ। Also Read – Sanya Malhotra ने गुड़गांव में खरीदा नया घर, फिल्म ‘कटहल’ की रिलीज से पहले फैमिली को दिया गिफ्ट

एक इंटरव्यू में सान्या ने बताया कि वह मेट्रो में कॉलेज से शाम को अपने घर वापस जा रही थी। उनके साथ ही कुछ लड़कों का ग्रुप भी मेट्रो में चढ़ा। सान्या ने बताया कि उन लड़कों ने मेट्रो में उन्हें तब तक छेड़ा और छूने की कोशिश की, जब तक वह मेट्रो से उतर नहीं गईं। हालांकि इस दौरान किसी ने भी सान्या की मदद नहीं की थी।

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि उस समय मैं अकेली थी तो इसलिए मैं चुप रही। उन्होंने कहा, “मैं ऐसी स्थिति में फंसी थी कि मैं कुछ नहीं कर सकती थी। उन्होंने मुझे छेड़ना और छूना शुरू कर दिया था। मैं हेल्पलेस महसूस कर रही थी लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं कुछ कहूंगी तो कुछ भी हो सकता है। लोग कहते हैं कि ‘कुछ करा क्यों नहीं तुमने?’ लेकिन जब ऐसी स्थिति आती है तो हाथ पैर फूल जाते हैं। आप बस केवल उस स्थिति से निकलना चाहते हो।” Also Read – Sam Bahadur: विक्की ने शूटिंग खत्म होने के बाद स्टार कास्ट संग की पार्टी, ग्लैमरस लुक में पहुंचीं फातिमा

किसी ने नहीं की सान्या की मदद

इसके साथ ही सान्या ने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा मुझे इस बात का आश्चर्य हुआ कि इस दौरान किसी ने भी मेरी मदद नहीं की। एक्ट्रेस ने कहा, “मेट्रो में मेरी किसी ने भी मदद नहीं की थी। मैं उस क्षण में रोना नहीं चाहती थी क्योंकि मैं भी लड़ रही थी। इसके बाद मैं राजीव चौक उतर गई और उन्होंने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया। लेकिन स्टेशन पर काफी भीड़ थी, जिसकी वजह से मैं बची।”

फैन ने की थी सान्या को गलत तरीके से छूने की कोशिश

केवल इतना ही नहीं जब सान्या मल्होत्रा को सफलता मिल गई, इसके बाद एक फैन ने एक्ट्रेस को सेल्फी लेने के बहाने गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की थी। लेकिन इस दौरान भी पैपराजी ने मेरी मदद करने की कोशिश नहीं की। Also Read – गुनीत मोंगा की संगीत नाइट पर जमकर थिरकीं सान्या मल्होत्रा, ‘शीला की जवानी’ पर किया जबरदस्त डांस

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *